दिल्ली बजट 2024 हाइलाइट्स : दिल्ली सरकार कि वित्त मंत्री ATISHI ने दिल्लीवासियों के कल्याण के लिए कई सारे घोषणा की है,लगभग 76 हजार करोड़ रूपया का खर्च 2024-25 में करने का ऐलान किया है दिल्ली सरकार।
Delhi Budget 2024 in Hindi: दिल्ली सरकार की वित्त मंत्री आतिशी ने वर्ष 2024 25 के लिए सोमवार (4/3/2024) के दिन राज्य विधानसभा दिल्ली में 76000 करोड़ रूपया का बजट पेश किया। अपने बजट भाषण में उन्होंने दिल्ली के लोगों के कल्याण के लिए कई घोसना की, यह वित्त मंत्री आतिशी की पहली बजट प्रस्तुति है क्योंकि आतिशी ने वर्ष 2023 मार्च महीने में कैबिनेट में शामिल हुए थे।
दिल्ली सरकार का बजट अधिवेशन का कार्यक्रम 15 फरवरी से लेकर 8 मार्च तक चलने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार यह बजेट दिल्ली सरकार की आम आदमी पार्टी का सबसे लंबा विधानसभा बजेट सेशन है।
चलिए हम देरी न करते हुए दिल्ली बजट 2024 के 76000 करोड रुपए के बारे में विस्तार रूप से बात करेंगे और समझने की कोशिश करेंगे दिल्ली सरकार इतने सारे पैसा को किन-किन सेक्टर पर लगाएंगे और घटाएंगे संपूर्ण तथ्य के साथ नीचे दिया गया है कृपया ध्यान से पढ़ें।
Delhi Budget 2024 Complete Knowledge in Hindi
हाल ही में दिल्ली बजट वित्त मंत्री आतिशी के द्वारा पेश किया गया है, वर्ष 2024 25 के अंदर दिल्ली सरकार दिल्ली के विकास के लिए खर्च करने जा रही है 76000 करोड़ भारतीय मुद्रा – देखते है कौनसी क्षेत्र को मिलेगा ज्यादा मदद ।
महिला सशक्तिकरण:Delhi Budget 2024
दिल्ली को विकास करने के लिए दिल्ली के महिला को सशक्त करना जरूरी है, इस बात को नजर रखते हुए दिल्ली का सरकार एक नया स्कीम लॉन्च करने का ऐलान किया है, जिसका नाम “mukhya Mantri Samman Yojana” । इस योजना के तहत 18 साल और उससे अधिक उम्र की प्रत्येक महिला को मासिक ₹1000 मिलेगा।
प्रतेक महीने का यह एक हजार रुपया से 18 से अधिक उम्र महिला को बहत मदद मिलेगा जैसा पढाई करना , अपना जरूरत का सामान खरीदना इत्यादि, ऐसा दिल्ली सरकार का कहना है ।
स्वास्थ्य क्षेत्र: Delhi Budget 2024
स्वास्थ्य क्षेत्र में दिल्ली पहले से ही बेहतर है, लेकिन बेहतर को और बेहतर बनाने केलिए कुल बजट का 10.8% (8685 करोड़ भारतीय मुद्रा) का खर्च करने का एलान किया है बीत मंत्री आतिशी जी ने। रिर्पोट के अनुसार दिल्ली सरकार बड़े बड़े अस्पताल में दिखने वाली छोटी छोटी कमियां को दूर करने केलिए ये पैसा इस्तमाल किया जाएगा ।
शिक्षा क्षेत्र में दिल्ली बजट का असर
दिल्ली का सरकार सबसे ज्यादा शिक्षा को प्राथमिकता शुरू से ही देते आ रही है, तथ्य के अनुसार आजादी से लेकर 2014-15 की सरकार तक दिल्ली सरकारी स्कूल मैं कुल 24000 कक्षा (class room)उपलब्ध थे, सिर्फ 9 साल में अरविंद केजरीवाल ने 11000 नई क्लासरूम बनाई है।
दिल्ली सरकार शिक्षा को और प्राथमिकता देते हुए कुल बजट का 21.57% (16396 करोड़ भारतीय मुद्रा) का 2024-25 के अंदर शिक्षा क्षेत्र में खर्च करने का घोषणा की है वित्त मंत्री ATISHI।
दिल्ली तीर्थयात्रा योजना क्या है ?
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 2019 में शुरू किया गया था, यह योजना के मदद से बुजुर्ग आदमी को देश के कोने-कोने में स्थित तीर्थ स्थल पर पुण्य कमाने के लिए दिल्ली सरकार तीर्थ यात्रा योजना शुरू किया थे। यह योजना को आगे लेते हुए दिल्ली सरकार 80 करोड़ रूपए खर्च करने का 2024 की बजेट में बताया गया है।
दिल्ली न्यूट्रीशन स्कीम क्या है ?
दिल्ली सरकार न्यूट्रिशन स्कीम / पोषण योजना की तहत 664 करोड़ रूपया 2024- 25 के अंदर खर्च करने का ऐलान किया है वित्त मंत्री आतिशी,बजट पेश करते हुए आतिशी ने कहा “No one sleeps Hungry in Ram Rajya”।
आम आदमी पार्टी सरकार दिल्ली को राम राज्य की नजर से देख रही है इसलिए वित्त मंत्री आतिशी ने कहा “राम राज्य में कोई प्रजा भूख नहीं सोएंगे”, इसीलिए 10897 आंगनबाड़ी केंद्र में ये पोसन भरा खाना बनाया जायेगा ।
यह Nutrition Scheme के अंतर्गत 1.8 Lakh बचे जो 3 साल से लेकर 6 साल तक दैनिक पौस्थिक भरा गरम भोजन मिलेगा, उसके साथ साथ 1,20,000 गर्भवती महिला और स्तनपान करने वाली माताओं को पोसन तत्वों प्रदान किया जाएगा।
Business Blaster Programme क्या है ?
दिल्ली स्कूल बचे की मन में आने वाला व्यापारिक बुद्धि को प्राथमिकता देने केलिए वित्तमंत्री 05 मार्च सोमवार को बजट पेस करते टाइम 40 करोड़ रुपया business blaster programme में नियोजित करने का ऐलान किया है।
Business blaster programme के अंदर स्कूल बचे जिसका व्यापार में रुचि हो, उनको व्यापार से संबंधित शिक्षा और कई सारे मदद करने केलिए बिजनेस ब्लास्टर प्रोग्राम शुरू किया गया है ।
यह खबर थे आज की, जहां हम आपको Delhi Budget 2024 के वित्त मंत्री आटे से के द्वारा होने वाली बजट की बड़े-बड़े खर्च के बारे में अवगत कराया ऐसा करते हुए हमारा यह लेखन से कुछ नया जानकारी मिल ऐसी सब ठीक जानकारी और रोज पानी के लिए हमारे वेब पेज को फॉलो करें धन्यवाद।
FAQ
दिल्ली 2023 बजट कोन पेस किया था ?
कैलाश गहलोत
बीत मंत्री ATISHI कब पार्लियामेंट ज्वाइन किया ?
मार्च 2023